जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित सीटू तालाब में शुक्रवार की शाम डूबे शुभम का शव घटना के 19 घंटे बाद तालाब से निकाला गया. टाटा स्टील के गोताखोरों ने कड़ी मेहनत कर शव को तालाब से बाहर निकाला. हालांकि रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था, पर टीम के आने के पहले ही शव को तालाब से निकाला जा चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर शुभम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि केबुल टाउन निवासी प्रमोद सिंह का 17 वर्षीय बेटा शुभम अपने दोस्त श्याम के साथ ट्यूशन पढ़ने नामदा बस्ती गया हुआ था. लौटने के क्रम में दोनों सीटू तालाब में नहाने पहुंचे. नहाने के दौरान ही शुभम गहरे पानी में चला गया. तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.
[metaslider id=15963 cssclass=””]