जमशेदपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 34 वां शाखा सम्मेलन रविवार को राहरगोड़ा में हुआ. इसमें पार्टी की नयी कमेटी का विस्तार किया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता अम्बुज ठाकुर ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय पर आयोजित किया गया, जब देश में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. देश का केंद्रीय नेतृत्व देश को निजी हाथों में देने पर आमादा है और इसी कारण कम्युनिस्ट पार्टी पूरी मजबूती के साथ इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने को आगे आ रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति युवाओं का भी रुझान बढ़ रहा है. युवा शक्ति ही देश को आगे बढ़ा सकती है और देश के अंदर पीड़ित और शोषित लोगों की आवाज़ बनकर उभर सकती है.