जमशेदपुर : जमशेदपुर का टीएमएच अस्पताल एक बार फिर इलाज में लापरवाही को लेकर सुर्खियों में है. सोनारी आदर्शनगर निवासी राहुल कुमार ने अपने 8 माह के बेटे की इलाज के दौरान मौत के बाद यह आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर उन्होंने बिष्टुपुर थाने में लिखित शिकायत भी की है. मामले की जानकारी देते हुए राहुल कुमार ने बताया कि उनके 8 माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद 28 जुलाई की रात को टी एम एच में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने उसे पीआईसीयू में भर्ती किया. डॉक्टर संजय तांती की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था. जांच करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सिर में इन्फेक्शन है, ठीक हो जायेगा. बच्चा ठीक भी हो गया, उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. डॉक्टरों ने कहा कि 14 दिनों का एंटी बायोटिक कोर्स होता है, वह पूरा कर ले.।एक बार फिर से डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. उसे एक इंजेक्शन लगाया गया जिससे बच्चे को तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे के शरीर में घाव होने लगा. उन्होंने शिकायत भी की पर डॉक्टरों ने एक और इंजेक्शन दे दिया जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है.