
जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी की रहने वाली महिला मनीषा को मंगलवार को उसके भाई ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. इस मामले में मनीषा ने बागबेड़ा थाने में शिकायत कर दी है. मनीषा को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है. मनीषा ने बताया कि उसका भाई उसकी मां को भी मारता है. मां की तबीयत खराब है. मनीषा इलाज कराने के लिए अपनी मां को लेकर वेल्लोर गयी थी. वापस आयी तो भाई ने उसके साथ मारपीट की. मनीषा ने बताया कि उसके भाई ने उसको मारा है. मारपीट करने के साथ ही उसने गाड़ी की चाबी छीन ली. ताकि मनीषा थाने ना जा सके और खुद चाबी बागबेड़ा थाना जाकर उल्टे मनीषा के खिलाफ शिकायत कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
