जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेड़ा बड़ौदा घाट में रविवार के दोपहर 19 वर्षीय फैज हसन खरकई नदी में डूब गया. पानी की गहराई अधिक होने के कारण उसके साथी भी उसे नहीं बचा पाये. इधर घटना की सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से फैज को नदी से निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक फैज हसन जुगसलाई पीबी रोड स्थित पटनहिया मोहल्ला का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने दो साथियों के साथ सेल्फी लेने घाट पर गया था. फोटो खिंचवाने के बाद वह नदी में नहाने के लिए कूद गया. वह नदी के गहरे पानी में चला गया. नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
[metaslider id=15963 cssclass=””]