
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत मेन रोड पर सड़क के किनारे ट्रक खड़ी कर सो रहे चालक का मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगो ने धर दबोचा. हालांकि इस घटना में पकड़ाए गए चोर का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. पकड़ाए गए युवक का नाम राजा बताया जा रहा है. वह भुंईयाडीह का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजू ने बताया कि स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पर इस मामले में अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस चोर को थाने में बैठाकर रखी हुई है. इस मामले में ट्रक चालक ने भी शिकायत करने से मना कर दिया है.