Jamshedpur-AAP : आम आदमी पार्टी ने कृषि बिल के विरोध में किया प्रदर्शन, कहा-किसान विरोधी विधेयक वापस ले केंद्र सरकार

राशिफल

Jamshedpur : केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा व राज्यसभा में कृषि बिल पारित किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की जिला कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की. साथ ही राष्ट्रपति से इस बिल पर हस्ताक्षर न करने की भी मांग की गयी. पार्टी की ओर से कहा गया कि अल्पमत के बावजूद केंद्र सकराक ने असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में कृषि बिल को पारित करवाया है. इस बिल में किसानों के न्यूनतम मूल्य की कोई गारंटी नहीं है. इस बिल से सिर्फ उद्योगपतियों को ही फायदा होगा, किसानों को नहीं.

इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि देश में किसानों की आवाज, विपक्ष की आवाज की अनसुनी कर पूंजीपतियों के दबाव में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा से तीन किसान विरोधी बिल पास किया गया है, जिसमें कृषि उपज और वाणिज्य (संवर्धन व सुविधा) बिल, आवश्यक वस्तु (संशोधन) बिल औ्र मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण व संरक्षण) समझौता बिल शामिल है. प्रदर्शन में पार्टी के आरडी राय, रमेश कुमार सिंह, अश्वनी नाथम, शालिग्राम मिश्रा, मनीष कुमार, विनीतात मिश्रा, उपेंद्र कुमार पांडेय, शंभु सिंह, शंकर ठाकुर, विशाल सिंह, मो हक्कीमुद्दीन, मो इकबाल अंसारी, मदन कुमार, गणपति करुवा, अश्वनी कुमार, हरेंद्र सिंह, विप्लव कर सरस्वती देवी, वंदना देवी, रानू मुंडा, कुंती पात्रो, पिंकी देवी, राहुल मुंडा, राजेंद्र पात्रो, सीता मुखी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!