
जमशेदपुर : जमशेदपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों के शरीर में ऑक्सीजन लेवल जांचने का काम शुरू किया गया है. वैसे पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है. बताया जाता है कि पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन के अवसर पर ऑक्सीमीटर गिफ्ट किया गया था. जिसे उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को डोनेट कर दिया और कहा कि इससे देश के अलग-अलग राज्यों के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दिया जाए, ताकि वे अपने क्षेत्र के लोगों का ऑक्सीजन लेवल जांच कर सकें. वैसे पार्टी के कार्यकर्ता इसे एक बेहतर कदम बता रहे हैं. इन्होंने बताया, कि इससे लोगों के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है इसका पता लगाया जा सकेगा. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसकी सूची भी सौंपी जाएगी. आपको बता दें कि लैब या चिकित्सकों से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कराने पर भारी-भरकम रकम खर्च होते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से इसे मुफ्त में किया जा रहा है. जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं.