
जमशेदपुर : जमशेदपुर को शर्मसार कर देने वाली घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर इकाई की ओर से जिले के एसएसपी से मुलाकात कर ऐसे मामलों पर तत्काल रोक लगाने और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की गई है. आपको बता दें कि बीते रविवार को परसुडीह थाना अंतर्गत एक बंद पड़े स्कूल के शौचालय में घर लौट रही एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. वैसे जमशेदपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अभाविप ने ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु सरकार से सख्त से सख्त कानून बनाए जाने की मांग की है. वैसे झारखंड में महिलाओं और युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.