जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत की 4 दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग 9 से 12 जून तक रामगढ़ में सम्पन्न हुआ. जिसमें झारखंड के सभी जिला से कार्यकर्ता ने प्रशिक्षण प्राप्त किये. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक उपस्थित रहे. चार दिन के इस अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को परिषर और समाज में परिषद के कार्य को करने की गुर सिखाए गया. जिससे कार्यकर्ता अपने अपने महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में परिषद के कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
विद्यार्थी परिषद आगामी 15 से 25 जुलाई तक करेगी और आगामी 15 अगस्त (स्वाधीनता दिवस) पर आज़ादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य पर एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत पूरे देश भर में दौ लाख गांव में तिरंगा फहराने का लक्ष्य लिया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण पद भी घोषणा किया गया. जिसमें जमशेदपुर के छात्रों को महत्वपूर्ण पद दिया गया. एबीएम कॉलेज के छात्र दीपक भट्ट पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला संयोजक बने, शव शांतनु चक्रवर्ती कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक और अभिषेक तिवारी बने विभाग सह संयोजक.