जमशेदपुर :सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित शहरबेड़ा के पास शनिवार तड़के एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चांडिल पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय गुंजन कुमार के रूप में की गई है. गुंजन बाराद्वारी का रहने वाला था. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुंजन घर से सुबह 4 बजे बिना बताए बाइक लेकर निकाल गया, जब उसके पिता पीके लाल ने फोन किया तो गुंजन ने बताया कि वह शहरबेरा के पास है थोड़ी देर बाद सूचना मिली की सड़क दुर्घटना में गुंजन कि मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सुबह 6 बजे की है.