
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सुनसुनिया गेट के पास सड़क किनारे पोल से बाइक टकराने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वे सड़क पे ही पड़े रहे. मौके से गुजर रहे जेएनएसी के सिटी मैनेजर ने उन्हें देखा और उन्हें ऑटो की मदद से तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 56 वर्षीय गीतेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है. गीतेश्वर प्रसाद टाटा स्टील कर्मचारी थे और बर्मामाइंस के सिक्योरिटी फ्लैट में रहते थे. इधर सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि गीतेश्वर प्रसाद साकची जाने के लिए घर से निकले थे पर सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]