
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत मेन रोड पर एक बाइक सवार ने साइकिल से सड़क पार रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार 70 वर्षीय हरेंद्र प्रसाद गंभीर रुप से घायल हो गए. इस घटना में बाइक सावर बागुन नगर निवासी हेमंत कुमार भी घायल हो गया. वहीं बाइक चालक रंजीत मौके से फरार हो गया. घटनास्थल से गुजर रहे शैंकी पाल और सिकंदर ने घायलों को ऑटो की मदद से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति को देखते हुए हरेंद्र प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना के संबध में शैंकी ने बताया कि हरेंद्र गोलमुरी विजयनगर के रहने वाले हैं. वह कुछ काम से सिदगोड़ा की ओर जा रहे थे. उसी दौरान अचानक एक बाइक ने उन्हे टक्कर मार दी.