जमशेदपुर: टाटा- पटमदा मुख्य सड़क पर जलडहर के पास शनिवार को कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों का नाम चुड़दा निवासी रंजीत गोराई और पश्चिम बंगाल के बेको गांव का समीर गोराई है. समीर रंजीत का रिश्तेदार है. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर जमशेदपुर अवध डेंटल कॉलेज आ रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हुआ. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पटमदा थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दोनों युवकों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन एंबुलेंस से दोनों को एमजीएम अस्पताल लाए और यहां उनका इलाज चल रहा है.