जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर परीक्षा केंद्र वेयर हेल्थ के समीप सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गयी. राहगीरों ने बताया की मजदूर राजू पात्रो (22) साइकिल से सुबह करीब आठ बजे मजदूरी करने मानगो के रोड नंबर सात जा रहा था. तभी पारडीह की ओर से आ रही ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रेलर पारडीह की ओर से डीमना चौक की तरफ जा रही थी. राहगीरों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर के साथ चालक को गिरफ्त में ले लिया. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.