
जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश से गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित न्यू लाइन 12/8 निवासी सदारंग शर्मा के घर की छत गिर गई. गनीमत रही की उस वक्त कमरे में कोई भी नही था. थोड़ी देर पहले ही सदारंग शर्मा कमरे से बाहर निकले थे. छत पर लगा एस्बेस्टस गिरने से कमरे में रखा समान छतिग्रस्त नही हुआ. सदारंग शर्मा टाटा स्टील में ठेकेदारी में काम कर परिवार का भरण पोषण करते है. उनके परिवार में कुल 8 सदस्य है. उन्होंने बताया कि घटना से थोड़ी देर पहले वे कमरे में बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे. इतने में छत पर कुछ गिरने की आवाज आई. जब वे बाहर देखने निकले तो छत नीचे गिर गई. उन्होंने कहा की अगर घटना देर रात हुई होती तो इससे घर के सदस्य घायल हो जाते.
[metaslider id=15963 cssclass=””]