जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के रहने वाले किसान रनटू सिंह को डाला टेंपो ने तब टक्कर मार दी, जब वह सिमुलडांगा के पास हाइवे पार कर रहे थे। इस हादसे में रनटू सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लोगों ने एमजीएम थाना प्रभारी को दी। एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रंटू सिंह को पीसीआर वैन में लाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एमजीएम में उनका इलाज चल रहा है। रंटू सिंह की बहन तुलसी सिंह ने बताया कि रिंटू सिंह खेती किसानी करते हैं। वह किसी काम से सिमुल डांगा गए थे। वहां से लौटने के क्रम में सड़क पार कर रहे थे। तभी यह सड़क हादसा हुआ।