जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास घाटशिला के बीडीओ की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में कार पर सवार बीडीओ घायल हो गए हैं. उन्हें मामूली चोट आई है. बताते हैं कि बीडीओ सर्किट हाउस आए थे. यहां से जब लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. वही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.