जमशेदपुर: बिरसा नगर में जोन नंबर-3 की रहने वाली वृष्टि चटर्जी शुक्रवार को अपनी तेज रफ्तार स्कूटी से गिरकर घायल हो गई. इलाज के लिए परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वृष्टि को मृत घोषित कर दिया. यह दुर्घटना वृष्टि के घर से 100 मीटर दूर घटी है. वृष्टि चटर्जी बिरसानगर के आशू कॉलोनी की रहने वाली है. वह सिदगोड़ा के एआईडब्ल्यूसी स्कूल की छात्रा थी. उसके पिता अमल चटर्जी यूसीआईएल कंपनी में कर्मचारी हैं. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वृष्टि स्कूटी लेकर किसी काम से निकली थी. मुख्य सड़क पर स्कूटी चलाने के दौरान स्पीड ब्रेकर आ गया.अचानक स्पीड ब्रेकर आने से वह समझ नहीं सकी और उसने ब्रेक लगा दिया. ब्रेक लगाते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. आसपास मौजूद लोगों ने फौरन परिजनों को सूचना दी. परिजन पहुंचे और घायल छात्रा को एमजीएम अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.