जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखिया डांगा में एनएच-33 पर अवध डेंटल कॉलेज के पास एक हाईवा ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे गणेश हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गये. चालक को मामूली चोट आई है. घटना के बाद गणेश हेंब्रम को फौरन एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है. गणेश हेंब्रम के पुत्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और पिता को गाड़ी से लेकर एमजीएम अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि गणेश हेंब्रम भिलाई पहाड़ी से काम करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. वह एनएच-33 बाइक से पार कर रहे थे। उसी दौरान हाईवा ने टक्कर मार दी. पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है. अभी हाईवा घटनास्थल पर ही खड़ा है.