जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जेआरडी के पास रविवार की रात दो कारें आपस में टकरा गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार सड़क के किनारे खड़ी थी. इसमें एक बच्चा, एक महिला और एक ड्राइवर मौजूद था. वहीं दूसरी तरफ से एक तेज़ रफ्तार कार ने आकर सामने से इस कार को टक्कर मार दी. इससे कार में मौजूद महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला (30 वर्षीय) गोलमुरी के गाड़ाबासा की रहने वाली है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टक्कर मारने वाली कार का ड्राइवर फरार हो गया है. दोनों कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.