जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे कपाली थाना अंतर्गत डोबो के पास मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो के एक तरफ की हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ऑटो सड़क पर पलट गई, जबकि कार सड़क किनारे खेत में जा घुसी. घटना के बाद कार सवार मौका देखकर फरार हो गए. इधर ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए. (नीचे भी पढ़ें)
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. घायलों में गौरी गांव निवासी निखिल महाली, रामेश्वर महाली औऱ शिव कुमार शामिल हैं. निखिल की हालत गंभिर बताई जा रही है. घटना के संबंध में रामेश्वर ने बताया कि वे लोग कदमा बाजार में सब्जी की दुकान लगाते हैं. सब्जी बेचने के बाद वे लोग वापस अपने घर जा रहे थे. डोबो के पास एक तेज रफ्तार कार सामने से आई और उन्हे सामने से धक्का मार दिया. पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गई. फिलहाल सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.