जमशेदपुर : कपाली में एक बार फिर हादसा हुआ है। कपाली के अलकबीर पॉलिटेक्निक रोड नंबर 15 में बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक मोहम्मद नौशाद अहमद को टक्कर मार दी। 40 वर्षीय मोहम्मद नौशाद अहमद घायल हो गया। उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। पहले नौशाद को एमजीएम अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया। इसके बाद नौशाद को टीएमएच ले जाया गया है। (नीचे भी पढ़ें)
नौशाद आजाद नगर के जाकिर नगर रोड नंबर 15 का रहने वाला है। वह अपने घर से घर का सामान लेने के लिए निकला था। सामान लेकर वह अलकबीर रोड नंबर 15 में सड़क पार कर रहा था। तभी बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही एक बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवती को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके बाद हंगामा हुआ था। लेकिन, इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने सबक नहीं सीखा है। अभी भी बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर कपाली क्षेत्र से दनदनाते हुए निकल रहे हैं और लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।