जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थानांतर्गत एलएफएस (लिटिल फ्लावर स्कूल) के समीप रविवार की शाम एक कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया, जबकि नशे में धुत कार चालक अपना नाम बताने से इन्कार करता रहा. (नीचे भी पढ़ें)
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो वह अपनी पत्नी के अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स का कोल्हान अध्यक्ष होने की धौंस दिखाते हुए सबको देख लेने की धमकी देता रहा. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बाइक सवार विजय अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि विजय अधिकारी के कमर की हड्डी टूट गयी है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वह टाटा कमिंस के कर्मचारी बताये जाते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार चालक से काफी पूछताछ की, तो पता चला कि उसका नाम सत्येंद्र कुमार सिंह है और वह टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिपार्टमेंट में कार्यरत है. इसके बाद पुलिस सत्येंद्र कुमार सिंह व कार को थाने ले गयी. कार के आगे अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स कोल्हान अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है और साथ नाम कंचन सिंह अंकित है. पुलिस घटना की जांच व अग्रेतर कार्रवाई कर रहे है.