जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापतिनगर के पास एक बाइक तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामगढ़ जिले के घाटो निवासी संदीप दास के रूप में की गई है. घटना में घायल दूसरा बाइक सवार पवन ठाकुर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया है. मृतक एनटीटीएफ में डिप्लोमा के फर्स्ट ईयर का छात्र था. घटना शाम 5 बजे की बताई जाती है. स्थानीय लोगों ने घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाय था.