जमशेदपुर: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईयांडीह चौक के पास गुरुवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रेलर घर की दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गया. जिससे घर और घर के बाहर की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. इधर घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर तेजी से फरार हो गया. घर सुरजन कुमार का बताया जा रहा है. घटना से सुरजन कुमार को काफी नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रेलर बस स्टैंड की ओर जा रहा था. अनियंत्रित होकर सुरजन कुमार के घर पर घुस गया. उस वक्त सुरजन कुमार का पूरा परिवार दूसरे कमरे में सोया हुआ था. सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो सभी सड़क पर उतर गए और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को और पीड़ित को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.
jamshedpur- accident-भुइयांडीह चौक के पास अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुसा, चालक फरार, बाल बाल बचे लोग,
[metaslider id=15963 cssclass=””]