Jamshedpur adarsh seva sansthan balika divas : जमशेदपुर आदर्श सेवा संस्थान ने इंदर सिंह बस्ती में मनाया बालिका दिवस, आयोजन में बच्चियों ने भी रखे अपने विचार, प्रस्तुतियां भी दीं, संस्था ने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित कर बच्चियों को प्रोत्साहित भी किया

राशिफल

जमशेदपुर :  जमशेदपुर की संस्था आदर्श सेवा संस्थान ने मंगलवार को बर्मामाइंस क्षेत्र की इंदर सिंह बस्ती की बच्चियों एवं महिलाओं के साथ बालिका दिवस मनाया. बच्चियों में नेतृत्व क्षमता के विकास में माता-पिता व समाज को उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चियों ने भी अपने विचार रखे. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए बच्चियों ने कहा कि माता पिता एवं समाज को लड़के लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए, दोनों को आगे बढ़ने का बराबर अवसर प्रदान करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान कुछ लड़कियों को बस्ती में उनके अच्छे कार्यों, जैसे बाल विवाह रोकना, ड्रॉप आउट बच्चों के स्कूल में पुनः नामांकन कराने आदि के लिए सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में सम्मानित हुई लड़कियो में रिंकी, मुस्कान, राधा एवं नंदिनी शामिल हैं. इसके उपरांत क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें बाल अधिकार एवं बाल विवाह पर प्रश्न पूछे गये एवं उन प्रश्नों के जवाब देनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में किशोरियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. संस्था की सचिव प्रभा जायसवाल, अध्यक्ष डॉ निर्मला शुक्ला एवं सदस्य पूर्वी घोष ने भी अपने विचार रखे एवं किशोरियों को प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम में दिव्य ज्योति विद्यालय से रीमा भटाचर्य, पूजा, अल्पना, सोनू, अरविंद, पुष्पा, रिंकू आदि ने भी शिरकत की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!