Jamshedpur adarsh welfare society : आदर्श वेलफेयर सोसाइटी के रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान, शिविर में पहुंचे विधायक सरयू राय को किया गया सम्मानित

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी आदर्शनगर स्थित आदर्श वेलफेयर सोसाइटी के नौवें एवं दसवें फेज की ओर से सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय भी पहुंचे. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर उन्हें आदर्श गृह निर्माण स्वाबलंबी समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मिता दलाई, निदेशक मंडल के सदस्य एके चौधरी, वी छिब्बर, एके सत्पथी, रोजलिन कुजूर,  एके स्वाईं, महिला समिति की सदस्य गार्गी घोष, निशि नायर, मीना भौमिक आदि ने विधायक श्री राय का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उनके सम्मान में अभिनंदन पत्र भी पढ़ा गया. (नीचे भी पढ़ें)

 रक्तदान शिविर के अवसर पर सोसाइटी एवं सोसाइटी के आसपास के करीब 100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 50 लोगों के रक्त नमूने सही पाये गये. रक्तदान शिविर के सफल संचालन में आदर्श वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिव धनंजय डे, आनंद, सुधीर नायर, अर्णव घोष, इंदुभूषण, अमिताभ गोस्वामी, सुरजीत राय, दिलेश्वर, संजय कुमार केशरी, नवल वर्मा, शम्सुल हुसैन एवं महिला समिति ने भरपूर योग किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!