खबरjamshedpur-administation-in-action-जमशेदपुर बस्तियों में पानी-बिजली को लेकर हरकत में आयी, टाटा स्टील और...
spot_img

jamshedpur-administation-in-action-जमशेदपुर बस्तियों में पानी-बिजली को लेकर हरकत में आयी, टाटा स्टील और नगर निकायों के साथ डीसी ने की अहम बैठक, मोबाइल टावर बिना इजाजत लगाने पर सीधे होगा केस, जाने क्या हुआ बैठक में फैसला

राशिफल

जमशेदपुर: शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक टाटा स्टील के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई. करीब 4 घंटे चली इस मैराथन बैठक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित बस्तियों में नागरिक सुविधा एवं मूलभूत / आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं उसके रख- रखाव तथा साफ- सफाई इत्यादि को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा कई कड़े दिशा- निर्देश दिए गए. जिला उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो ये उनका मौलिक अधिकार है तथा जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने को लेकर बाध्य भी हैं. उन्होने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को उनके क्षेत्रान्तर्गत स्थित बस्तियों में बिजली, पानी की कमियों को दूर करने के लिए क्षेत्रवार सर्वे कराने के निर्देश दिए. साथ ही बिजली कनेक्शन हेतु कैम्प मोड में बस्तीवासियों से आवेदन प्राप्त करते हुए जुस्को प्रबंधन को उपलब्ध कराने तथा जुस्को को यथाशीघ्र उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए. पानी की समस्या बस्तीवासियों को नहीं हो इस दिशा में तात्कालिक व्यवस्था करते हुए जुस्को प्रतिनिधि को डीप बोरिंग कराने तथा इस समस्या के संपूर्ण समाधान हेतु कार्ययोजना बनाकर उसको जल्द से जल्द अमल में लाने के भी निर्देश दिए गए. विधायक सरयू राय द्वारा जेएनएसी क्षेत्रान्तर्गत स्थित बस्तियों में नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विगत दिनों समाहरणालय में दिए गए धरना एवं प्राप्त आवेदन तथा इस संबंध में बस्तीवासियों से भी लगातार प्राप्त हो रहे ज्ञापनों के संबंध में जिला उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों के साथ गहन चर्चा की गई. जिला उपायुक्त द्वारा नालियों के गंदे पानी को नदियों में कई जगह गिराये जाने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई. उन्होने जुस्को के एमडी को सीवरेज वॉटर ट्रीटटमेंट की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित बस्तियों में नागरिक सुविधा एवं मूलभूत / आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं उसके रख- रखाव तथा साफ- सफाई इत्यादि के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय एक कमिटी का भी गठन किया गया है जो प्रत्येक महीने कार्य प्रगति की समीक्षा करेगी. नीचे देखे पूरी खबर)

कमेटी इस प्रकार है। नीचे देखे पूरी खबर)

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर (अध्यक्ष), अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) सह प्रभारी पदाधिकारी टाटा लीज, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर- सदस्य, अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर सदस्य, अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर- सदस्य, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस सदस्य, अंचल अधिकारी, जमशेदपुर- सदस्य, चीफ कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील लि०, जमशेदपुर- सदस्य, प्रबंध निदेशक, जुस्को, जमशेदपुर- सदस्य, हेड, लैण्ड एण्ड मार्केट्स, टाटा स्टील लि जमशेदपुर- सदस्य (नीचे देखे पूरी खबर)

बताया गया कि समिति के सदस्यों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टाटा लीज एरिया में नागरिक सुविधा अन्तर्गत उपलब्ध होने वाले / कराये जा रहे मूलभूत सुविधाओं का आकलन / पर्यवेक्षण करेंगे. प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में बुधवार को इसकी बैठक आयोजित की जाएगी. नीचे देखे पूरी खबर)

आज के बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी, (विधि व्यवस्था)- सह-प्रभारी पदाधिकारी टाटा लीज श्री एन के लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस कृष्ण कुमार, अंचल अधिकारी, जमशेदपुर अमित श्रीवास्तव, चीफ, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील लि० रितु राज सिन्हा, प्रबंध निदेशक जुस्को तरूण डागा, हेड, लैण्ड एण्ड मार्केट्स, टाटा स्टील लि. अमित कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading