

जमशेदपुर : वैश्विक महामारी के दौर में झारखंड सरकार ने राज्य में तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद प्रतिबंधित कर दिया है. जैसे-जैसे कोरोना का असर राज्य में कम हो रहा है, वैसे वैसे राज्य सरकार के आदेशों को हर जिले में सख्ती से लागू कराया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) के शहरी इलाको को तंबाकू मुक्त इलाका बनाए जाने की कवायद जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिले के उपायुक्त ने जिला को तंबाकू मुक्त बनाए जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की. साथ ही शहरी इलाकों में इसे सख्ती से लागू करने की बात कही.

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डाक्टर तमिलवानन ने बताया कि फिलहाल आम लोगों को जागरूक किया जाएगा. तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक है, इसलिए जिले में अब इसके सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी. वहीं चैनस्मोकर्स के लिए उन्होंने थोड़ी रियायत दिए जाने की बात कही है, लेकिन उन्हें भी अपनी आदतों में सुधार लाने का निर्देश उन्होंने दिया. वैसे उन्होंने कुछ समय के लिए जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही.