जमशेदपुर : जमशेदपुर के लोगों को बिजली बिल जमा करने मे असुविधा नहीं हो इस बाबत जमशेदपुर के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं नगर निकाय कार्यालय में अस्थाई बिजली बिल कलेक्शन सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं, जो 02 जनवरी से कार्यरत हो जाएंगे. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया था कि बिजली बिल कलेक्शन हेतु जन सुविधा बढ़ाई जाए, इस दिशा में यह कदम काफी कारगर होगा. उपायुक्त ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने से पहले व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार(माइकिंग) कर उन्हें बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए जागरूक करें, नोटिस दें तथा बिजली विभाग का कैंप लगाकर भी जागरूकता लाएं ताकि वे स्वयं आगे आकर बिजली बिल का भुगतान करें. उपायुक्त द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एटीपी (ऑल टाइप पेमेंट) मोबाइल वैन के माध्यम से भी बकाया बिजली बिल जमा लिया जा रहा है. इस दौरान बिजली से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान भी तत्काल हो सकता है. उन्होंने बताया कि एटीपी वैन तथा अस्थाई कलेक्शन सेंटर से फायदा यह होगा कि जनसाधारण को बिजली बिल जमा करने के लिए भागदौड़ किए बिना तथा लंबी लाइन में लगे बिना बकाया बिजली बिल का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा. साथ ही उपायुक्त द्वारा बिलिंग सिस्टम की कमियों को भी दुरुस्त करने का निर्देश सभी कार्यपालक अभिंयता(विद्युत विभाग) को दिया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता मानगो/जमशेदपुर/घाटशिला प्रमंडल उपस्थित थे.
jamshedpur-administration-action-जमशेदपुर में सरकारी बिजली का बिल जमा करने के लिए बढ़ेगी 2 जनवरी से सुविधाएं, डीसी ने बिजली कनेक्शन काटने के पहले बिजली विभाग के अधिकारियों को दिये यह कदम उठाने के निर्देश
[metaslider id=15963 cssclass=””]