जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना पर फिलहाल प्रशासन ने काबू पा लिया है पर फिर भी जिला प्रशासन द्वारा तीसरे लहर की तैयारी की जा रही है. शहर में बिना मास्क पहनने वालों और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी जा रही है. इसी को लेकर सोमवार को सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. सिटी एसपी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर टाटा नगर स्टेशन पहुंचकर वहां चल रहे मास्क जांच और लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन के पालन का जायजा लिया साथ ही स्टेशन में ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की भी कोरोना जांच को यह सुनिश्चित किया. इसके अलावा फूट ओवर ब्रिज से लोगों के आवाजाही एक डिस्टेंस से हो ये भी निर्देश दिए. काफी देर तक स्टेशन का निरीक्षण करने के दोनो मास्क जांच अभियान के लिए निकल गए. इधर सोमवार शाम पुलिस की ओर से साकची बाजार में भी जांच अभियान चलाया गया. जो लोग बिना मास्क के पकड़े गए सभी को पकड़कर बस में बिठाया गया और जांच के लिए मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल स्थित कैंप जेल ले जाया गया.
jamshedpur-administration-action-जमशेदपुर में चेकिंग अभियान तेज, सिटी एसपी व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने टाटानगर स्टेशन का किया निरीक्षण, मास्क चेकिंग का लिया जायजा
[metaslider id=15963 cssclass=””]