
जमशेदपुर : जमशेदपुर की उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव के निदेशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) धालभूम संदीप कुमार मीणा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान में सोमवार को पोटका प्रखंड से आयरन ओर का चार स्टॉक यार्ड जब्त किया गया जो करीब 12,000 सीएफटी है. साथ ही अवैध रूप से संचालित आयरन ओर मिक्सिंग फैक्ट्री को भी सील करने की कार्रवाई की गई है जिसमें करीब 28,000 सीएफटी स्टोन चिप्स एवं एक ट्रेलर वाहन भी जब्त किया गया जिसे उत्तरप्रदेश भेजा जा रहा था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्रीद्वारा दिए गए निदेश के आलोक में जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इसके लिए जिले में टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है, साथ ही 11 चेक नाके बनाये गए हैं वहीं प्रत्येक प्रखंड में भी उड़नदस्ता दल सक्रिय है. दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को एफआईआर एवं दण्ड शुल्क वसूलने के लिए विभिन्न कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया है ताकि इसके अनुपालन में किसी तरह की कोई परेशानी या संशय नहीं रहे. जिला प्रशासन आम जनता से भी अपील करती है कि यदि उन्हें अवैध खनन या परिवहन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मिलती है तो सीधे उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं घाटशिला तथा जिला परिवहन को उनके दूरभाष पर सूचित कर सकते हैं, सूचनादाता का नाम गुप्त रखा जाएगा. जमशेदपुर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी: 8986606951, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम 94311 17832, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला 94727 37649 और जिला परिवहन पदाधिकारी 9006411256 पर लोग फोन कर सकते है.