जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा शास्त्री नगर में हुए हिंसा के बाद माहौल शांत हो रहा है. जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जादव और जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को कदमा शास्त्रीनगर का एक बार फिर से दौरा किया. (नीचे भी पढ़ें)
वहां शुक्रवार को नमाज अदा करने को लेकर जो गफलत थी, उसको लेकर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान फोर्स कब तक रहेगा इसको लेकर भी चर्चा की गई. (नीचे भी पढ़ें)
मस्जिद में नमाज अदा होना है कि सड़कों पर होना है इसको लेकर भी बातचीत हुई. बेवजह का मजमा ना लगे यह भी सुनिश्चित करने के लिए जनता को कहा गया. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
कुल मिलाकर शांति बहाल करने की कोशिश जिला प्रशासन की तेज है और यह संभव है कि यह शांति अभी बनी रहेगी.