Jamshedpur administration action – साकची में चला अभियान, पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट बेचते पकड़ाये दुकानदार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसडीओ के निर्देशानुसार साकची गोलचक्कर स्थित गुमटी एवं ठेलों में प्रतिबंधित पान मसाला, खुला तम्बाकू एवं लूज सिगरेट पैकेट की बिक्री करने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान उक्त का बिक्री करते पाए जाने पर गुलाम रब्बानी, अभिजीत पति, अजय कुमार एवं अरुण पोद्दार से कोटपा 2003 के तहत जुर्माना वसूला गया. साथ ही सभी दुकानदारों, खुदरा एवं थोक विक्रेता, मिष्ठान भंडार, ठेला, खोमचा, मेडिकल दुकानदार को सूचित किया गया कि 11 फरवरी को धालभूम एसडीओ ऑफिस में एफएसएसएआइ का रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

सभी अपना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लिए इस शिविर में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अन्यथा जांच के दौरान बिना एफएसएसएआइ लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के बिक्री करते पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनिया 2006 के करवाई की जा सकती है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!