jamshedpur administration action – जमशेदपुर अक्षेस की कार्रवाई, तीन भवन सील

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निदेशानुसार अवैध रूप से भवन निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत उड़नदस्ता दल को नेतृत्व करते हुए नगर प्रबंधक सोनल सिंह एवं जॉय गुड़िया द्वारा होल्डिंग संख्या-105 बी अजय कुमार हाजरा, जिसमें जी+3, होल्डिंग संख्या – 19 विश्वकोश साहा, ब्लॉक-3 जिसमें सील (जी+4) एवं होल्डिंग संख्या-244 न्यू लेआउट सीतारामडेरा- गंगा राम (जी+3) भवनों को सील कर दिया गया. उड़नदस्ता दल में नगर प्रबंधक के साथ क्षेत्रीय कर्मी एवं जवान भी शामिल रहे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!