जमशेदपुर : लोक आस्था का महापर्व जमशेदपुर में शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पूरे शहर में जहां प्रशानिक व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी, वहीं सिदगोड़ा सूर्य मंदिर घाट पर भी प्रशासनिक व्यवस्था होगी. जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बात कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान कहा गया कि अन्य घाटों की तरह सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट में साफ-सफाई के अलाव बिजली सहित अन्य जरूरी व्यवस्था की गई है. सिदगोड़ा में भी अन्य घाटों की तरह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. साथ ही रैफ के जवान भी विधि व्यवस्था के संधारण के लिए लगाए गए हैं. सवेंदनशील स्थलों की निगरानी ड्रोन से भी की जाएगी. छठ घाटों की साफ-सफाई, माइकिंग, डेंजर जोन की मार्किंग-बैरिकेडिंग, पानी का स्तर, गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था, ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एप्रोच रोड की व्यवस्था वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को सतर्क और सजग रहने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पदाधिकारी गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध सख्त करवाही करेंगे.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्रामीण एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं घाटशिला सभी अंचल पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी पाटमदा डीएसपी, डीएसपी सीसीआर एवं शहरी निकाय के पदाधिकारी उपस्थित थे.