जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के आदेश के बाद जिले में मौजूद सभी डायगोनोस्टिक सेंटरों की जांच की जा रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम साकची के आमबगान के साफिया कॉम्प्लेक्स स्थित वॉल्नेस डायगोनोस्टिक सॉल्युशन में जांच करने पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रही. इधर टीम को देखते ही मौके पर कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. टीम का नेतृत्व करने के लिए सविता टोपनों को दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है. टीम ने जांच के दौरान जब सेंटर से अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए संभावित दस्तावेज मांगा तो सेंटर की ओर से किसी तरह का दस्तावेज नहीं प्रस्तूत किया गया.
इसके बाद टीम ने विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सेंटर में मौजूद दो अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है. फिलहाल विभागिय कार्रवाई जारी है. इसके पहले भी सिदगोड़ा के एक सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया था. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों को निर्देश दिया गया है कि सेंटर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के का पालन करते हुए लाईसेंस रिन्यूअल करवा लें ताकि नए नियम के तहत सेंटर संचालित हो सकें. इसके लिए उपायुक्त ने एक बैठक भी बुलाई थी. बावजूद इसके शहर के कई सेंटर आदेश को माने बिना सेंटरों का संचालन कर रहे है.