खबरJamshedpur administration notice - जमशेदपुर में जिला प्रशासन की सख्ती, टीएमएच, टाटा...
spot_img

Jamshedpur administration notice – जमशेदपुर में जिला प्रशासन की सख्ती, टीएमएच, टाटा मोटर्स अस्पताल, वी मार्ट समेत 23 नियोक्ताओं को भेजा गया नोटिस

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर जिले के 23 नियोक्ताओं को अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों का डाटा झारनियोजन पोर्टल पर अबतक निबंधन नहीं कराये जाने को लेकर उपायुक्त-सह-अभिहित पदाधिकारी विजया जाधव के आदेशानुसार नोटिस जारी गया है. गौरतलब है कि झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्रों में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम, 2021 एवं नियमावली, 2022 सम्पूर्ण झारखण्ड में 12 सितम्बर 2022 से प्रभावी है। इसके तहत सभी निजी क्षेत्र के नियोजक एवं सभी निजी एवं सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान में सेवा प्रदान करने वाले आउटर्सोसिंग एजेन्सियों, प्रतिष्ठान, दुकान, संस्थान जिनके यहां 10 या 10 से अधिक कामगार कार्यरत हैं, का निबंधन एक महीनें के अन्दर करना था तथा अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों का डाटा तीन माह के अन्दर झारनियोजन पोर्टल (http://jharniyojan.jharkhand.gov.in) पर निबंधन या प्रविष्टि करना अनिवार्य है. उपरोक्त के आलोक में निम्नांकित नियोजकों/प्रतिष्ठानों के द्वारा अब तक निबंधन नहीं कराया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

जारी नोटिस में कहा गया है कि उक्त नियमावली की नियम-3(i) के तहत अनिवार्य रूप से आपके प्रतिष्ठान का निबंधन न करना तथा कर्मियों की प्रविष्टि न करना नियम-3(ii) का उल्लंघन है. यह उल्लेख करना है कि उक्त अधिनियम की धारा-3 का उल्लघन के फलस्वरूप एवं इसी अधिनियम की धारा-10 के अन्तर्गत न्यूनतम रू0 25,000 रुपये से अधिकतम 1,00,000 रुपये की शास्ति अध्यारोपित करने का प्रावधान है. इस संबंध में उपरोक्त नियोजकों को 03 (तीन) दिनों के अन्दर अपना निबंधन नहीं कराने पर दण्ड अध्यारोपित कर दी जायेगी. इसके अलावे अन्य नियोजक जो इस अधिनियम के दायरे में आते है वे भी अपना निबंधन 03 (तीन) दिनों के अन्दर करा लें अन्यथा उन पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उनमें ये नाम शामिल है : (नीचे भी पढ़ें)

  1. जेके रेजीडेंसी, गुरुद्वारा सी टाउन साकची, जमशेदपुर – 831001
  2. होटल सागर, न्यू कालीमाटी रोड साकची, जमशेदपुर- 831001
  3. शौर्य इन प्रीमियम बुटीक होटल, बिष्टुपुर, जमशेदपुर – 831001
  4. शौर्य इन, जे रोड बिष्टुपुर, जमशेदपुर – 831001
  5. होटल नटराज/मेन रोड बिष्टुपुर, जमशेदपुर – 831001
  6. यूनाइटेड क्लब/सी रोड एन टाउन बिष्टुपुर, जमशेदपुर – 831001
  7. लिंडे इंडिया लिमिटेड/बर्ममाइंस, जमशेदपुर – 831007
  8. मेरीनाइज्ड लॉन्ड्री, टाटा मेन हॉस्पिटल, बिष्टुपुर, जमशेदपुर/बिस्टुपुर, जमशेदपुर-831001
  9. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड/बिल्डिंग डिवीजन सीएच एरिया रोड नंबर 7, बिष्टुपुर, जमशेदपुर-831001
  10. टाटा मेन हॉस्पिटल एंड क्लीनिक/बिष्टुपुर, जमशेदपुर – 831001
  11. नरभेराम टीवीएस सर्विस सेंटर/गरबासा, स्टेशन रोड, जमशेदपुर-831001
  12. दयानंद पब्लिक स्कूल/ताप्ती रोड साकची, जमशेदपुर – 831001
  13. अलकोर होटल/रामदास भट्टा रोड रानीकुदर, बिष्टुपुर, जमशेदपुर-831001
  14. डीएवी पब्लिक स्कूल/पटेल नगर, एग्रिको, जमशेदपुर – 831009
  15. तारापुर स्कूल/एग्रिको कॉलोनी, न्यू सीतारामडेरा, जमशेदपुर -831009
  16. टिनप्लेट अस्पताल/ट्यूब कॉलोनी, टिनप्लेट बस्ती, जमशेदपुर- 831001
  17. टाटा मोटर्स हॉस्पिटल/खरंगाझार, टेल्को, जमशेदपुर – 831004
  18. जीएस कॉन्वेंट मेमोरियल स्कूल/रथ गली जुगसलाई जीटी टॉकीज के पास, जुगसलाई, जमशेदपुर-831006
  19. एक्सिस बैंक लिमिटेड/शताब्दी टॉवर, 1 सैंड लाइन रोड न्यू प्लानिंग एरिया, साकची, जमशेदपुर – 831001
  20. एचडीएफ लाइन इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड/चौथी मंजिल, शौर्य आर्केड, 7 एसएनपी एरिया, साकची, जमशेदपुर-831001
  21. द कनलाइट (जेटीडीसी द्वारा होटल साकची विहार)/साकची, जमशेदपुर -831001
  22. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड/पीपी टोवे राम मंदिर क्षेत्र, बिष्टुपुर, जमशेदपुर-831001
  23. वी मार्ट/एसएनपी एरिया, साकची, जमशेदपुर

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading