jamshedpur administration – जमशेदपुर के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रामनवमी जुलूस रूट का किया जा रहा वेरिफिकेशन, साफ-सफाई, वॉलंटियर प्रतिनियुक्ति, बेरिकेडिंग, चिकित्सा दल गठन आदि करने का दिया गया निर्देश

राशिफल

जमशेदपुर : रामनवमी पर्व के विसर्जन जुलूस के दौरान जमशेदपुर की विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा उपायों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं. जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार बीडीओ, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुलूस मार्ग का सघन वेरिफिकेशिन कार्य किया जा रहा. जुलूस मार्ग में कोई निर्माण सामग्री नहीं रखी हो या सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां-जहां बेरिकेडिंग की आवश्यकता है इसकी भी समीक्षा की जा रही है. साथ ही उपायुक्त द्वारा मानगो नगर निगम, जेएनएसी, जुगसलाई नगर परिषद एवं चाकुलिया नगर पंचायत के कार्यपालक एवं विशेष पदाधिकारी को पूजा अखाड़ों के आसपास एवं चौक-चौराहों में साफ-सफाई कराने तथा महत्वपूर्ण मार्गों में पेड़ों की छंटनी कराने का भी निर्देश दिया गया है. उपायुक्त द्वारा नागरिक सुरक्षा के अधीन वॉलंटियर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम को दिया गया है. उन्होने कहा कि 30 एवं 31 मार्च को रामनवमी का पर्व मनाया जाना है. उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में वॉलंटियर की प्रतिनियुक्ति (नाम एवं मोबाइल नंबर सहित) सुरक्षा बलों के सहयोग हेतु किया जाए. टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के महाप्रबंधक को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों, भीड़ भाड़ वाले चौक-चौराहों, मस्जिद एवं अन्य स्थानों पर गत वर्षों की तरह लोहे की बेरिकेडिंग लगाने तथा सिविल सर्जन को आकस्मिक दुर्घटना से निपटने के लिए चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति महत्वपूर्ण स्थलों पर करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा संवेदनशील स्थानों व चौक-चौराहों को चिन्हित कर अस्का लाईट का अधिष्ठापन भी किया जाएगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!