
अन्नी अमृता / जमशेदपुर : यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है, ये न हो तो क्या फिर बोलो ये जिंदगी है, कोई तो हो राज़दार, बेगरज हो तेरा यार … केके के इस गीत ने मानो दोस्ती पर वह सब कुछ कह दिया जो कहा जा सकता है. दोस्ती के भाव आज जमशेदपुर के यूनाईटेड क्लब में खूब देखने को मिले, जब पुराने यार एक छत तले 27 साल बाद एकत्रित हुए. मौका था मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज के 93-95 बैच के रीयूनियन पार्टी का. खूब धमाल हुआ. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

गाना, डांस, मस्ती के साथ मज़ेदार खेल भी हुए. पुराने किस्से ताज़ा और साझ़ा हुए. कई तो सालों बाद मिलने पर एक दूसरे को पहचान ही नहीं पाए. पहचानते भी कैसे? अब सब अपनी-अपनी जिंदगी में अपना-अपना परिवार संभालते-संभालते अपना-अपना किरदार निभाते-निभाते कब उम्र के चालीसवें पड़ाव को पार कर गये, पता ही नहीं चला. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
दोस्ती का ये बंधन ऐसा कि पूरे देश से ये दोस्त जुटे. कोई मुंबई से आया, कोई बिलासपुर से, कोई कोलकाता तो कोई रांची, तो कोई हज़ारीबाग से आया… कार्यक्रम के दौरान दोस्त भावुक भी हो गए. इसके आयोजन में प्रशांत, विकास, रविन्दर, ज्योति, विभा, रश्मि, डॉ रीना, मेहनाज़, माला, सरिता, सीमा, धन, संतोष, कृष्णा, मुकुंद समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा. ये तय हुआ कि ये संपर्क बना रहेगा. एक दूसरे के सुख दुख में सहभागिता बनी रहेगी. इस कार्यक्रम में कोरोना काल में जनसेवा में अपना बेहतर रोल निभाने के लिए डॉ रीना, प्रशांत और अन्य लोगों को पुरस्कृत किया गया.