
जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत वारिस कॉलोनी निवासी हिना परवीन के पति सरफराज आलम ने उसके साथ मामूली विवाद के बाद चाय के कप से उपके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फूट गया. सिर पर वार करने के बाद गुस्से में आकर हिना की पिटाई भी कर दी. हिना मदद के लिए चिल्लाई तो उसके घर वाले मदद के लिए दौड़े. परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल एमजीएम में हिना का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में हिना के देवर आफताब ने बताया कि भाई की शादी को 14 साल हो चुके हैं. दो छोटी-छोटी बेटियां भी हैं, पर भाई अक्सर भाभी के साथ मारपीट करता है. घर वालों ने उसे कई बार समझाया. सोमवार रात को भी उसे समझाया गया था. आज भाई ने भाभी से चाय मंगवाई. चाय देने में देरी हुई तो दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद भाई ने भाभी की पिटाई कर दी.