
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 11 मकान संख्या 9 निवासी विधवा महिला अपर्णा चौधरी से गाली गलौज करने के मामले में एक साल बाद बिरसानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. पुलिस के अनुसार 2021 में महिला ने विवाद को लेकर बिष्टुपुर व कोर्ट में भी केस किया था. कोर्ट का आदेश होने पर अब फोन पर गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने का केस किया गया है. मामले में कांडरा निवासी संतोष कुमार राज और आदित्यपुर के सूरज, संजू और राजेश मंडल को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
