जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी के रहने वाले रोशन रजक के साथ नौ मई को मेडिकल छात्रों ने मारपीट की थी. इस मामले में रोशन रजक की आंख की रोशनी चली गई है. परिजनों ने इस मामले में मेडिकल छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज हुए 15 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसके खिलाफ मंगलवार को परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे. एसएसपी ऑफिस में परिजनों ने आरोपी मेडिकल छात्रों की की मांग उठाई. परिजनों का कहना है कि अभी तक पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है. उनका कहना कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

रोशन रजक के बड़े भाई सूरज रजक ने बताया रोशन रजक के इलाज में एक लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. डॉक्टरों ने इलाज के लिए चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय ले जाने की सलाह दी है. अब रोशन को चेन्नई ले जाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले कोलकाता के मुकुंदपुर स्थित शंकर नेत्रालय में रोशन रजक की आंख का ऑपरेशन किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सूरज रजक ने बताया कि गत 9 मई को रोज की तरह वह मार्निंग वाक पर निकाला था। तभी देखा कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सामने मेडिकल के छात्र एक अधिवक्ता को पीट रहे थे. रोशन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो सभी छात्रों ने रोशन के साथ भी मारपीट की. (नीचे देखे पूरी खबर)

मौके में पहुंचे अनुसूचित जाति के नेता विमल बैठा ने कहा कि मैं मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सामने रखूंगा और परिवार को मदद दिलाने का प्रयास करूंगा. एसएसपी से मिलने के लिए मुख्य रूप से रौशन के दो बच्चे, मां, पिताजी और नाते रिश्तेदारों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह, प्रोफेसर यू पी सिंह,डॉक्टर अनिल कुमार ,विमल बैठा, ओम प्रकाश रजक,छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, गोविंद राव, जीतू गुप्ता, अजय लोहार, संदीप शर्मा, राकेश चौबे ,दुर्गा दत्ता ,शिव साहू, शशि भूषण शर्मा, मुन्ना सिंह, राकेश मंडल रूप से उपस्थित थे .