जमशेदपुर : जमशेदपुर सैरात दुकानों के बढ़े हुए किराए के विरोध में अब थोक सब्जी विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता संघ भी उतर गए हैं. शुक्रवार को इनके द्वारा सैरात की दुकानों के बढ़े हुए किराये का विरोध जताते हुए जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिले के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया. सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से इन्होने बताया कि सैरात के छोटे- छोटे दुकानों में सब्जी विक्रेता अपनी दुकाने लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं, दिन भर मेहनत कर 150 से 200 रुपए कमाते हैं और उसी से उनका परिवार चलता है, ऐसे मे एकाएक दुकानों के रखरखाव के नाम पर दस-दस हजार का बिल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति भेज रही है जो दुकानदार देने में सक्षम नहीं है और इसी को वापस लिए जाने की मांग संघ कर रही है.