
जमशेदपुर:जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत आस्था ट्विन सिटी के पास बन बारे पीएम आवास के लिए खोदे गए गड्ढे में शुक्रवार को 14 वर्षीय विष्णु राहा की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर शनिवार को भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिलने पहुंचा. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित के परिजनों को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जमशेदपुर महानगर महामंत्री काशीनाथ प्रधान ने बताया कि शुक्रवार को पीएम आवास के लिए बनाए गए गड्ढे में पानी भर गया था. उसमे डूबने से 14 वर्षीय विष्णु राहा की मौत हो गई थी. इस घटना में ठेकेदार की लापरवाही साफ उजागर हो रही है. ठेकेदार द्वारा गड्ढे के आस पास के इलाके को घेरा नहीं गया था जिस कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. उन्होंने पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.