
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एग्रिको दुर्गा पूजा पंडाल की भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. इस साल भी एग्रिको पूजा कमिटी सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन का पालन करते हुए सामान्य पंडाल बनाकर पूजा करने का फैसला लिया गया है. दुर्गा माता की प्रतिमा, भोग वितरण भी सरकार द्वारा दिये गए गाइडलाइन का पालन करते हुए सम्पन्न करेगी. एग्रिको पूजा कमिटी प्रशासन से यह आग्रह भी करती है कि वे पूजा कमिटी को पूजा सम्पन्न करने में पूरा सहयोग करे. भूमि पूजन कार्यक्रम में पूजा कमिटी के अध्यक्ष वाइपी सिंह, महामंत्री भूपेंदर सिंह, संजय सिंह, बबलू, राजू पटेल, रमेश पांडेय, निकेत सिंह, अमित उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, लालू, अमन सिंह, रवि कुमार, निरंजन, सुशील श्रीवास्तव, अनिमेष सिंह, सोनू सिंह, बाबू, जयशंकर, देव, प्रसन्नजीत, अरुण, अजय कुमार, ब्रृज, अभिषेख डे, चितरंजन तिवारी, सलिल मुखर्जी, रमेश, पप्पू, शैलेन्द्र, राज समेत अन्य लोग उपस्थिति थे.