spot_img

Jamshedpur-AIDSO- छात्रवृति योजना का लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिलने से एआईडीएसओ आक्रोशित, कहा- समस्या का समाधान नहीं होने पर होगा आंदोलन

राशिफल

जमशेदपुर: झारखंड के विभिन्न कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे निर्धन तबके के छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.इसको लेकर अलग-अलग छात्र संगठन आंदोलित हैं.शनिवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा.इसके माध्यम से एआईडीएसओ के नगर अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सरकार की लापरवाही और उदासीन रवैया के कारण छात्रवृत्ति के लिए आवंटित करोड़ों रुपए का फंड वापस चला गया है, जिससे पूरे राज्य के लाखों छात्र- छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो गया है.छात्रवृत्ति नहीं मिल पाने के कारण छात्र-छात्राओं का पठन- पाठन प्रभावित हो रहा है.इसको लेकर हर स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है,मगर ना तो विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है,ना ही राज्य सरकार.उन्होंने उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में साफ कर दिया है, कि 7 दिनों के भीतर अगर इस समस्या का समाधान नहीं होता है, तो ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन आंदोलन को बाध्य हो जाएगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!