जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) काउंसिल और छात्र संगठनों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां जैक काउंसिल द्वारा 11वीं की परीक्षा में राज्य भर के हजारों छात्रों को बगैर पूर्व नोटिस के प्रमोट नहीं किया गया, वहीं नए छात्रों का इंटरमीडिएट में नामांकन अब तक नहीं हो सका है. इसको लेकर नए और पुराने छात्र दुविधा में है. वहीं छात्र संगठन इस नाम पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक न तो जैक काउंसिल की ओर से इस मामले में कोई पहल की गई है, और ना ही विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई पहल की जा सकी है. ऐसे में झारखंड के हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है. इधर आज भी ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया. वही इनकी मांग है कि 11वीं में फेल छात्रों को एक मौका देकर 12वीं में प्रमोट किया जाए ताकि नए छात्रों को मौका मिल सके. और पुराने छात्रों का भविष्य खराब ना हो. वैसे इस मांग को लेकर झारखंड के लगभग सभी छात्र संगठन आंदोलित हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और जैक काउंसिल के साथ-साथ सरकार भी मामले पर गंभीरता नहीं दिखा रही. ऐसे में आने वाले दिनों में झारखंड में छात्र आंदोलित हो सकते हैं.