जमशेदपुर:आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(एआईडीएसओ) पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से आगाज पत्रिका का विमोचन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव समर महतो उपस्थित थे. जिला सचिव सोनी सेन गुप्ता ने कहा कि जिला के अंतर्गत शिक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करते हुए छात्रों के बीच संगठन द्वारा छात्र हित में किए जा रहे आंदोलन को ले जाना है,और छात्रों की समस्याओं को आगे लाना है. इस पत्रिका के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच जाने का मौका मिलेगा.आज के कार्यक्रम में जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, जिला कार्यालय सचिव शुभम कुमार झा, जमशेदपुर नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, नगर सचिव सविता सोरेन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यालय सचिव शुभम कुमार झा द्वारा किया गया.